एक अनमोल सिक्का पंचतन्त्र की कहानी
Hindi Story:- ये पूराने समय की सच्ची Moral stories है! Panchatantra Story In Hindi For Kids ➡ एक बहुत ही सिद्ध संत किसी नगर से गुज़र रहे थे। तभी उन्होंने रास्तें में एक सोने का सिक्का जमीन पर देखा उन्होंने वह सिक्का उठा लिया और आगे बढ़ने ही वाले थे, कि उनकी आत्मा ने उनसे एक प्रश्न पूछा की जब मुझे धन की आवश्यकता नहीं है, तो मैंने ये सिक्का क्यू उठाया और खाने-पीने का सामान तो मुझे लोग ऐसे ही भिक्षा में दे देते है फिर मैंने ये सिक्का क्यू उठाया?
इस प्रश्न का उत्तर भी महात्मा जी ने खोज लिया और सोचा की अगर कोई गरीब उन्हें दिखाई देगा। जिसे वास्तव में इस सिक्के की जरूरत हो उसे में ये सोने का सिक्का दे दूंगा। जब महात्मा जी को पूरे राज्य में ऐसा कोई गरीब आदमी नहीं मिला जो इस सिक्के के योग्य था। महात्मा जी को थोड़ी निराश हुई और खुशी भी हुई की इस नगर में कोई गरीब नहीं है।
Panchatantra Story In Hindi
उसके बाद वे अपने राज्य में भिक्षा के लिए जा रहे थे, कि उन्होंने राजा को अपने बहुत सारे सैनिकों के साथ यूद्ध के लिए जाते देखा। महात्मा जी राजा के पास गए, राजा ने महात्मा जी को देख कर सोचा की चलो इन महात्मा जी का आर्शीवाद लेकर यूद्ध के लिए चलते है, और उस राज्य के राजा अपने घोड़े से उतरकर महात्मा जी के पास आए। महात्मा जी ने कहा राजन आप अपना हाथ आगे किजिए जब राजा ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो महात्मा ने वह एक सिक्का राजा के हाथ में रख दिया। राजा भी सोच में थे कि आखिर उन्हें ये सिक्का क्यू दिया गया?
Guru gobind singh story In Hindi
राजा ने महात्मा जी से पूछ लिया कि महात्मा जी आपको तो पता ही होगा, हम इस राज्य के राजा है। और हमारे पास सोने-चांदी हिरे-जवारात आदि की कोटियां और खजाने भरे पड़ है। फिर आपने हमें ये सिक्का क्यू दिया। महात्मा जी ने कहा राजन ये सिक्का में किसी गरीब को देना चाहता था। मैंने पूरा राज्य खोजा पर कोई ना मिला आप इस सिक्के के योग्य हो क्योंकि आपके पास इतना कुछ होने के बावजूद आप युद्ध करने जा रहे हो जिसमें कई लोगों की जान जाएगी ये सब आप क्यू करना चाहते हो? केवल धन के लिए! आप ही बताएं गरीब कोन हुआ।
राजा को महात्मा जी की बातों में सच्चाई और ज्ञान की प्राप्ती हुई और एक ऐसे सिक्के से कई लोगों की जान बच गई जो महात्मा जी को रास्तें में मिला था। राजा ने भी उस सिक्के को संभाल के ऐसे रखा जैसे उन्हें इस सिक्के से अपार और अनमोल खजाना मिल गया हो।

नोट- अगर आपको ये (Hindi Story) Panchatantra Stories अच्छी लगे तो शेयर किजिए वह अगर आप भी पंचतंत्र की कहानियां हिन्दी में Panchatantra stories For Kids In Hindi प्रकाशित करवाना चाहते हो, तो कमेंट में अपने नाम के साथ डाल दिजीए हम आपके नाम के साथ वह कहानी या जानकारी प्रकाशित कर देंगे।