
Story In Hindi
कर्म का फल (Hindi story)????पूराने समय की बात है, एक ऐसा राजा था! जो किसी भी अत्याचारी को देखते ही, उसे मृत्यू दण्ड देते। ऐसे ही उन्होंने कईयों को मारा जो किसी ना किसी पर अत्याचार कर रहा था। story in hindi जैसे कोई मानव-मानव पर और पशूओं को मारना आदि।
????जब एक बार राजा जंगल में भ्रमण कर रहे थे, तो उनको एक साधू दिखा जो वहाॅं कई वर्शों से कर्म की प्राप्त करने के लिए तपष्या कर रहा था। राजा ने जब साधू को देखा तो कहा कि महात्मा जी आप इस जंगल में क्या कर रहे है, यहाॅं कई डाकू???? और यहाॅं पर तो जहरीले जीव???? भी है। तो साूध ने कहा की में यहाॅं कर्म???? प्राप्ति के लिए तपष्या कर रहा हूॅं।
Historical story in hindi
????राजा ने साूध की बात सूनकर कहा की मैं भी आप के साथ कर्म प्राप्त करना चाहता हूॅ, साधू ने कहा महाराज आप भी यहाॅं अपना आषन बना ले और जब आपकी इस बन्दूक की नली में से बेल नीकल जाएगी तब आपको कर्म प्राप्त हो जाएगा। राजा ने वहाॅं अपना आषन बना दिया और वहाॅं बैंठा ही था कि उनको जंगल में किसी के चिल्लाने की आवाज़ आई। राजा को लगा की किसी पर अत्याचार हो रहा है।
????राजा उठा और अपने घोडे़ पर सवार होकर उस आवाज़ तक पहॅूच गया। राजा ने देखा की कूछ डाकू एक सेठ और उसकी सेठानी को लूटने के लिए घेरा बनाया हुआ था। और वो उनको लूटने के लिए मारने का प्रयास करने वाल ही थे, कि राजा ने अपनी बन्दूक से एक डाकू को मार दिया। उसको देखकर बाकी के डाकू वहाॅं से भाग गए और सेठ बच गया और राजा को भलाई के धन्यवाद दिया।
????फिर वहाॅं से राजा वापिस साधू के पास में बैठकर तप्षया करने लगा जैसे ही राजा वहा बैठा था। उसके कुछ समय बाद ही राजा के बन्दूक की नली में से बेल निकल आई। और साधू ने देखा और राजा को बताया की राजा जी आपकी तपष्या पूरी हो गई और ये कैसे हो सकता है। आप तो अभी बैठे और आज ही आपकी तपष्या पूरी हो गई, मैंने अपना पूरा जीवन लगा दिया कर्म प्राप्ति में अभी मेरी तप्ष्या पूरी नहीं हूई।
????राजा ने कहा महाराज जब आप तपष्या कर रहे थे तभी एक डकोत ने सेठ के साथ अत्याचार किया और मैंने उसे मार दिया और ये कोई पहली बार नहीं था कि मैंने किसी को मारा हो आज इस बन्दूक से सौ अत्याचारियों को मार के पूरा किया। यही कर्म मेरे तपष्या में साथ दे रहे है।
Moral????????साधू ने राजा से कहा आज तक आप ने जो किया वो न्याय था इसी कारण आपकी तपष्या पूरी हो गई।????????
➡ ये कर्म का फल story in hindi आपको कैसी लगी आप बता सकते है, 99हिन्दी नया???? और अच्छी जानकारीयाॅं देता है। इसलिए आप अगर इसके पोस्ट आगे के लिए भविष्य में देखना???? चाहते हैं, तो आप इस साईट को बुकमार्क पेज़ करके अपने ब्राउज़र में सेव कर सकते है और पोस्ट को शेयर करने के लिए आप दिन बटनों से आसानी से शेयर कर सकते है।???? |
very nice